
तुम्हारी भाभी से लड़ाई हो गयी यारों
“बेबी को क्लेश पसंद है”

एक हाथ में मक्खन रखो
और
एक हाथ में चूना…
जहाँ जिसकी जरूरत पड़े उसको लगाते जाओ ,
लाइफ में कभी दुखी नहीं होगे…!

Guy in Mika Singh Style:
हाय तेरी देख के #DP
यार के बढ़ गए BP
Girl: अनुलोम विलोम और कपालभाति प्राणायाम करो B.P normal
हो जायेगा

भगवान का दिया हुआ सबकुछ है ,
बस कमी है तो उसकी जो सुबह सुबह कहे
“छोड़िये ना !! वरना माँ जी देख लेंगी 😂😂

लडकियाँ 97% लाने पर भी :
3 नंबर और दे देता तो क्या चला जाता
उसका ?
लड़के 38% लाने पर :
कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था,
भाई…!!😜😂

वो टाइम गया जब लडकिया सपनो के राजकुमार को घोडो पर देखती है
अब तो उनके सपनो का राजकुमार सिक्स पैक के साथ ऑडी मे चाहिए

बहू:
“हमारे यहां सासुजी को न गजब की डाईबेटिस है!
पर परहेज देखो,
शरीर की शक्कर कभी जुबान पे नहीं आने दी ।।”

यदि कोई आपको जबरदस्ती गाना गाने के लिए खड़ा करता है तो…….
आपका भी फर्ज बनता है कि राष्ट्रगान सुनाकर सबको खड़ा कर दें।

कामवाली नही आई हो
और
बीबी पोछा लगा रही हो….
तो साला पैर बचाकर ऐसे निकलना पड़ता है,
मानो नक्सलियों ने लैंडमाइन बिछा रखा हो,
और गलती से बारूद फट न जाए….

पति – “राजा दशरथ की 3 रानियाँ थी…”
पत्नि – “तो क्या ?”
पति – “तो में 2 शादयाँ और कर सकता हूँ न…”
पत्नि – “द्रोपदी का नाम सुना है ???”
पति – “तू भी ना पगली, दिल पे ले लेती है…!!!”
