
बीवी पति से गुस्सा होके मायके चली गयी
पति ने रात को बीवी को फोन लगाया
पत्नी – एक हफ्ता हो गया फोन क्यों नहीं किया ?
पति – अरे टाइम ही नहीं मिलता था
पत्नी – तो आज कैसे मेरी याद आ गयी
पति–
बस ऐसे ही मच्छर खून पी रहे थे
तो तुम्हारी याद आ गयी

एक आदमी की पत्नी मायके गई थी
।पति: तुम्हें मेरी याद नहीं आती?
पत्नी: आती है तो फोटो देख लेती हूं।
पति: अगर आवाज सुनने का मन होता है तो?
पत्नी: कुछ नहीं बस कुत्ते को लात मार देती हूं

बचपन में माँ कहती थी कि,
“बेटा उल्टे हाथ से खाना नहीं खाना चाहिये, सैतान के पेट में जाता है ।”
माँ की ये बात, मुझे आज भी याद है,
इसलिये अब उल्टे हाथ से सिगरेट पीता हुँ,
जिससे सैतान का फेफड़ा खराब हो ।

Kasam se Yaaro 1 sath sare Kaand yaad aa jate hai jab
Papa kahte hai Yaha betho tum se kuch jaruri baat karni hai

एक लड़की चम्पा-
बादल गरजे तो
तेरी याद आती है
सावन आने से
तेरी याद आती है
बारिश की बूंदों में
तेरी याद आती है।
उसका दोस्त लड़का-
पता है, पता है तेरी छत्री मेरे पास पड़ी है लौटा दूंगा, मर मत…।

जिनकी बीवी खूबसूरत है उनको ना जन्मदिन याद रखने की जरुरत नहीं होती
क्योकि भाभी के देवर सब याद रखते है .

पूजा के समय 😄
पत्नी ने पति से पूछा :- सुनो जी
आपको ‘आरती’ याद है न?
पति :- हाँ … वो पतली सी, काली आँखों वाली सुन्दर सी,
शर्मा जी की बेटी, वही न? 😜😜
फिर पति की “पूजा” हुई ।
