Good Morning Status! I have Collected some new Good Morning Status. Good Morning Status has been published. So read it and share it with lovely friends.
तब तक कमाओ जब तक,
महंगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे,
चाहे वो सम्मान हो या सामान।
सुप्रभात।

कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।
सुप्रभात।

सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना हो लोगों की परवाह, ना हो दुनिया का झमेला,
पंछियो का हो मधुर संगीत, और मौसम हो अलबेला,
मुबारक हो आपको ये ख़ूबसूरत सवेरा।
सुप्रभात।

सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।

ताज़ी हवा में फूलो 💐 की महक हो,
पहली किरण में चिडियों 🐦 की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी 😉 पलके,
उन पलकों में बस खुशियों 😀 की झलक हो…
— Beautiful Day —

ये हमारी सूर्योदय ⛅ SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी 😶 लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो 😴 जाते हैं;
!!सुप्रभात!!

ख़ूबसूरत हो जाती है वो 🌤️ सुबह”
जब आपकी Morning wish ♥️ ”
आ जाती है”
Have A Nice Day”
Good Morning

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे ♥️ से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत 🌤️
एक मीठी सी मुस्कान 😊 के साथ आपको बोलना है
~ Good Morning ~

सुबह सुबह हो खुशियों 😊 का मेला,
ना लोगों की परवाह 😉 और ना दुनियांवालों का ☺️ झमेला,
पंछियों का संगीत 🎶 और मौसम खुबसूरत 🌈 मुबारक हो
आपका ये प्यारा सा ⛅ सवेरा।
~ Good Morning ~
प्यारी सी सुबह में प्यारे से 🐦 पंछी,
प्यारी सी ☀️ किरणें, प्यारी सी ओंस की 💦 बूँदें,
प्यारी सी ठंडी सी हवाओं 💨 के साथ,
एक प्यारे से दोस्त का प्यारा ♥️ सा दिन जाये!
~ गुड मॉर्निंग! ~

सूरज☀️ तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी 😀 की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर,
तो उनको मेरा सलाम 🙂 देना!

सुबह का नजारा ⛅ भी क्या खूब है, किंतु दूर मेरा महेबूब ❣️ है, हमें आती है पल पल आपकी 💭 याद, यह आपके प्यार ♥️ का कसूर है ।
~ Good Morning ~

रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।

पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।

आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट
की दिवानी हो जाये।

फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई।

रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा,
सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई,
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई।

प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हँसते रहें अपनों के साथ।

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो।

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम 🌧️ नहीं मन चाहिए,
हर राह आसान हो जायेगी,
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये!
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
